एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में शनिवार को मुनि आगमन व ताड़का वध की भव्य झांकी निकाली गई।
मुनि विश्वामित्र को जब राक्षस यज्ञ नहीं करने देते थे तब उनके यज्ञ की रक्षा के लिए भगवान राम व लक्ष्मण को राक्षसों से यज्ञ की रक्षा करने के लिए लाए थे।
यह झांकी आज रामलीला समिति की तरफ से निकाली गई थी और ताड़का का वध भगवान राम ने किया था, उसकी झांकी अलग दिखाई गई।
शोभायात्रा को संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह, उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश सिंह "दिन्नू", मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, रविंद्र बंटी आदि पदाधिकारियों ने रथ को साथ- साथ लेकर गोपाल मंदिर से चौक होते हुए सदर बाजार चौराहा से चौक होते हुए निर्मल तिराहा से स्टेशन वापसी पंजाबी मार्केट होते हुए गोपाल मंदिर समाप्त हुई। शोभा यात्रा के संरक्षक रोशन लाल ने बताया कि श्री रामलीला समिति के द्वारा रविवार को फुलवारी लीला व धनुष यज्ञ की झांकी निकाली जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ