रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज की ऐतिहासिक श्रीराम लीला का मंचन करने के लिए श्रीराम लीला मैदान में अवैध तरीके से हुए अतिक्रमण एवं दो पक्षों में उपजे विवाद को लेकर श्रीराम लीला के मंचन पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई थी।
श्रीराम लीला का विमान न निकालने एवं मामले का समाधान न होने तक विमान को भी रोक दिया गया था। ऐसी स्थिति में गुरुवार की देर रात श्रीराम लीला कमेटी एवं अंजुमन सज्जादिया कमेटी के पदाधिकारियों के बीच अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा सामंजस्य बनाने का प्रयास किया गया। मगर कोई नतीजा नहीं निकला।
इसी तरह शुक्रवार को भी उप जिलाधिकारी हीरालाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय एवं प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज प्रदीप कुमार सिंह की मौजूदगी में दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता की गई। दूसरी तरफ एक पक्ष पुलिस अधीक्षक के पास वार्ता करने के लिए गया था। वार्ता के दौरान दोनों पक्षों में सामंजस्य बैठाकर श्रीराम लीला कमेटी द्वारा बताए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने का आश्वासन दिया गया।
जिस पर श्रीराम लीला कमेटी द्वारा शनिवार से पुनः श्रीराम लीला मंचन करने का फैसला लिया गया है। यह जानकारी श्रीराम लीला कमेटी के पदाधिकारी हरि कुमार वैश्य, सुरेश कुमार पुरवार, विश्वनाथ शाह, शिवनन्दन वैश्य आदि ने बताया कि समझौता एवं अतिक्रमण को हटाने की बात पर श्रीराम लीला के मंचन को शुरू करने का फैसला लिया गया है। शनिवार से श्रीराम लीला मैदान में श्रीराम लीला का मंचन शुरू होगा तथा विमान भी निकाला जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ