स्टेडियम कार्यालय में मिलेगा आवेदन फार्म, ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था
सुनील उपाध्याय
बस्ती। 13 नवंबर से सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 10 से 20 अक्तूबर तक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। रविवार को पंजीकरण का शुभारंभ हुआ।
ऑफलाइन आवेदन शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम के कार्यालय से प्राप्त व जमा किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजन के सह संयोजक नितेश शर्मा ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय में अपना पंजीकरण करा कर अभ्यास और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
रविवार को पंजीकरण का शुभारंभ राष्ट्रीय खिलाड़ी हिना खातून व अंकिता शर्मा ने फीता काट कर किया।
इस अवसर पर पवन कसौधन, यशकांत सिंह, प्रमोद कुमार गिल्लम चौधरी, जगदीश शुक्ल, बृजभूषण पांडेय, नितेश शर्मा, भावेश पांडेय, प्रत्युष सिंह, राजेश पाल चौधरी, कुलदीप सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, चंद्रशेखर मुन्ना, आशीष श्रीवास्तव, अनूप पांडेय, सत्येंद्र सिंह भोलू, कमर खलील, प्रमोद जायसवाल, राम सिंह, आशिफ खान, अजय कुमार, पंकज कुमार, वैभव पांडेय, विपिन उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ