रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली करनैलगंज की मिशन शक्ति टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत हटही गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद स्थापित किया तथा महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान समाज में घटित हो रही घटनाओं के रोकथाम के लिए उदाहरण के माध्यम से सजग रहने के लिए प्रेरित किया एवं उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए जागरूक किया।
मिशन शक्ति टीम के आरक्षी अभय प्रताप यादव का कहना है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का मुख्य मकसद कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिंक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह रोकने के साथ बालिकाओं के स्वास्थ्य शिक्षा को प्रोत्साहित करना और उन्हें स्वावलंबी बनाना है। महिला आरक्षी ज्योति राजभर व सुमन का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों की औसतन महिलाएं अशिक्षित हैं। ऐसे में अभियान चलाकर इन महिलाओं को उनके अधिकारों व सरकारी योजनाओं के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। चौपाल में आरक्षी ललित यादव सहित गांव के संभ्रात व्यक्ति व महिलाएं बालिकाएं मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ