एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। श्री रामलीला समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह की अध्यक्षता में नगर स्थित गोपाल मंदिर में संपन्न हुई।
बैठक में गुरुवार से शुरू होने वाले रामलीला के कार्यक्रम की समीक्षा की गई। समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, उन्होंने कहा कि जो शेष तैयारियां है उसे आज रात्रि तक पूरी हो जाएगी।
रोशन लाल ने श्री राम भक्तों से अनुरोध किया कि कोविड-19 का पालन करते हुए गुरुवार को शिव बारात में रामलीला समिति की पहली शोभायात्रा से शुभारंभ की जाएगी। ओवर ब्रिज की जो सड़कें खराब है उसको ठीक कराने के लिए डीएम ने विभाग को निर्देशित किया।
रामलीला समिति के संयोजक दिनेश कुमार "दिन्नू" ने कहा कि शिव विवाह का कार्यक्रम चिलबिला में संपन्न कराया जाएगा। अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह ने सभी पदाधिकारियों को सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल, मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, प्रदीप केसरवानी, धर्मेंद्र चौरसिया, रविंद्र कुमार, अनिल केसरवानी, संतोष कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ