Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ

 

सुनील उपाध्याय

बस्ती।जिले के विकास खंड कुदरहा के सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा हमारी योजना हमारा विकास के तहत ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे व भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव देवा ने पं० दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करना है। जिससे गांव का विकास हो सके। निष्ठा और लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करे।


विशिष्ठ अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव देवा ने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात बिना भेद भाव के हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाये।


निदेशालय से आये मास्टर ट्रेनर महावीर सिंह, विशाल पांडेय, संतोष व योगेश शुक्ला ने पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम पंचायतों में बैठक व समितियों का गठन,ग्राम पंचायत विकास योजना, योजना निर्माण, केंद्रीय व राज्य वित्त आयोग की जानकारी, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत पुरस्कारों की जानकारी व पंचायतों में ई-गवर्नस की स्थापना सहित तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी इंद्रेश यादव ने किया। एडीओ पंचायत आनंद सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किये।

कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष धर्मेद्र चौधरी, रामप्रकाश यादव, अमित शुक्ला, राजू पांडे, गोलू पाल, सुभाष चौधरी, अवधेश कुमार, जयंतलाल, नीरज, अजीत सिंह सहित तमाम प्रधान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे