एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। लालगंज तहसील समेत सार्वजनिक संस्थानों मे जलजमाव की समस्या का निदान न होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
तहसील परिसर मे मुख्य गेट पर हुए जलजमाव को लेकर वकीलों ने बुधवार को नाराजगी भी जताई। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राममोहन सिंह की अगुवाई मे अधिवक्ताओं ने एसडीएम से मिलकर तहसील परिसर से बारिश के जलजमाव के समाधान कराए जाने को कहा। वकीलों का कहना है कि जलजमाव होने से परिसर मे आने वाले वादकारियों को न्यायिक तथा प्रशासनिक कामकाज मे असुविधा हो रही है।
एसडीएम राहुल यादव ने ईओ को फोन कर तहसील समेत निरीक्षण गृह व अस्पताल परिसर मे जलजमाव की निकासी कराये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर टीपी यादव, सुशील शुक्ल, दिनेश सिंह, उमेश तिवारी, रामकिंकर शुक्ल, संदीप सिंह, आदि अधिवक्ता रहे।
वहीं नेशनल हाइवे से लगे निरीक्षण गृह मे भी पखवारे भर से ज्यादा हो गये है किंतु इस परिसर मे गांठ भर पानी के जमा होने से समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ