बस्ती :जनपद के 79 राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त 04 माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को 01 अक्टूबर को एमडीएम का वितरण नहीं कराया गया। इसी प्रकार सितम्बर माह में कुल 23 कार्य दिवस में 15 माध्यमिक विद्यालय द्वारा निर्धारित कार्य दिवस से कम दिनों में बच्चों को एमडीएम दिया गया। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है।उन्होनें बताया कि 01 अक्टूबर को 18 जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम द्वारा माध्यमिक विद्यालयों की जॉंच करायी गयी, जिसमें कक्षा 06 से 08 तक के बच्चों को एमडीएम दिया जाना था। उन्होंने बताया कि एमडीएम न देने वाले विद्यालयों से कनवर्जन कास्ट का रू०133095 तथा खाद्यान्न कुल 26.797 कुन्तल वसूली कर एमडीएम निधि खाते में जमा कराने का आदेश दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी संयुक्त रूप से डीआईओएस तथा बीएसए को दी गयी हैं। उन्होनें मिड-डे-मील वितरण किए जाने वाले सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्याे को निर्देशित किया है कि प्रत्येक विद्यालय प्रत्येक कार्य दिवस में साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार एमडीएम उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।आदर्श इंटर कॉलेज सलटौवा गोपालपुर में एमडीएम की गई जांच।अब प्रत्येक माह जिला स्तरीय अधिकारियों से इसकी जॉंच करायी जायेंगी। दुबारा कमिया पाये जाने पर विद्यालयों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेंगी। उल्लेखनीय है कि 30 सितम्बर को जिला शिक्षा समिति की बैठक में यह तथ्य प्रकाश में आया था कि कुछ माध्यमिक विद्यालयों द्वारा मीड-डे-मील वितरित नही किया जा रहा है।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ