सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले मे इन 9 दिनों में नौ-दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। साल में दो बार चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के रूप में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है।
इस दौरान घर-घर में भजन-कीर्तन आदि का आयोजन होता है। शारदीय नवरात्रि को पूर्वी भारत में दुर्गापूजा और पश्चिमी भारत में डांडिया के रूप में मनाया जाता है।
कप्तानगंज क्षेत्र के कई गांव में श्री दुर्गा पूजा के अवसर पर मूर्तियों की स्थापना हुई है जिसमें समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र के बड़े बेटे देव कांत मिश्र ग्राम पंचायत कौड़ी कोल बुजुर्ग में पहुंचकर विधिवत पूजन करते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा का अनावरण किया।
कार्यक्रम में यजमान रहे सुमित चौधरी व आचार्य रामजी पंडित ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की एवं अतिथि के रूप में पहुंचे देवकांत मिश्र व ग्राम प्रधान रणजीत ने प्रतिमा के आंख की पट्टी खोल कर मूर्ति का अनावरण किया। उपस्थित लोगों ने मां दुर्गा के जयकारे लगाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल उपाध्याय,शिवमूरत चौधरी आयोजक श्लोक चौधरी, हरिभान चौधरी,राजेश चौधरी, आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ