अभिषेक मिश्रा
आर्यनगर, गोण्डा। दो दिन पहले घर से गायब हुए बालक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
घटना कौड़िया थाना क्षेत्र के सरौना गांव की है। गत 27 सितंबर को रात्रि में गांव निवासिनी चन्द्रवती व परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। उनका 12 वर्षीय पुत्र विशाल घर के बाहर छप्पर में सोया हुआ था। तभी वहां से गायब हो गया। इस घटना की जानकारी उसकी मां चंद्रवती को जब हुई जब वह अपनी देवरानी मालती के साथ उक्त छप्पर के पास गई। घटना की प्राथमिकी उन्होंने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में दर्ज कराई थी। घटना की विवेचना पुलिस चौकी आर्यनगर के प्रभारी अजय कुमार पाण्डेय को सौंपी गई। चौकी प्रभारी मयफोर्स के साथ क्षेत्र में उसके संभावित ठिकानों पर खोज कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर उन्होंने प्रधान आरक्षी बंका यादव व आरक्षी अखिलेश यादव के साथ गोण्डा- बहराइच मार्ग पर खिरौरा रेलवे क्रॉसिंग के निकट बालक को बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष चितवन कुमार ने बताया कि बालक को मां-बाप की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बालक को पुलिस अभिरक्षा में बयान के लिए जिला किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ