बी पी त्रिपाठी
गोण्डा । बीईओ विधूना औरैया द्वारा शिक्षकों पर दर्ज फर्जी मुकदमे के मामले को लेकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन जनपद गोंडा के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सांसद कैसरगंज ब्रजभूषण शरण सिंह एवं राज्यमंत्री पलटूराम को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि बीईओ बिधूना जनपद औरैया अवनीश यादव के संरक्षण में उनके रिश्तेदारों द्वारा बीआरसी पर आधार कार्ड में धन उगाही के मामले में शिकायत करने पहुंचे यूटा के पदाधिकारियों पर बीईओ द्वारा मार पीट व लूट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया और बिना तथ्यों की जांच किए शिक्षकों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
संगठन पदाधिकारियों ने सौपें गये ज्ञापन में सांसद कैसरगंज एवं राज्यमंत्री पलटू राम जी से शिक्षकों पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेने एवं भ्रष्ट बीईओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।प्रतिनिधिमंडल में जिला संरक्षक हेमंत तिवारी महामंत्री आत्रेय मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालकृष्ण गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा ,जिला संगठन मंत्री बृज भूषण पांडे, मीडिया प्रभारी/अध्यक्ष रुपईडीह धर्मेंद्र तिवारी सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ