बी पी त्रिपाठी
गोण्डा। बीते दिवश लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के दौरान 4 किसानों की मौत को लेकर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव नें सूबे में चक्का जाम किए जाने का आवाहन पार्टी पदाधिकारियों से किया था जिसको लेकर आज इटियाथोक कस्बे में स्थित प्रसपा कार्यालय के पास गोंडा बलरामपुर मार्ग पर जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ला की अगुवाई में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा चक्का जाम किया गया, कुछ ही देर में दोनों तरफ काफी दूर तक जाम लग गया जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडे ने जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियों को जनहित में चक्का जाम व प्रदर्शन समाप्त किए जाने की मार्मिक अपील की। जब प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता नहीं माने तो मजबूरन पुलिस प्रशासन को जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को जबरन सड़क मार्ग से हटा कर बाधित आवागमन को पुनः सुचारु रुप से चालू कराया, तब जाकर जाम में फंसे दूरदराज के लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे के अंदर किसानों के हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी कर मुकदमा दर्ज किए जाने की चेतावनी दी ह। ऐसा न करने पर 24 घंटे बाद पुनः गोंडा बलरामपुर मार्ग को जाम किए जाने के लिए बाध्य होने की बात कही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ