आर के गिरी
गोण्डा:आईटीआई लिमिटेड मनकापुर के उपमहाप्रबंधक (वित्त) रजनीश भटनागर ने कहा कि हम सभी को अपनी मातृभाषा का ही अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए।
जब कोई पत्र अंग्रेजी भाषा मे आये तभी उसका जबाब अंग्रेजी भाषा में ही देना चाहिए। उन्होंने भविष्य में हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया।
संस्थान में हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया जिसके अंर्तगत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पुरूस्कार वितरण एवं समापन समारोह 6 अक्टूबर 2021 को कर्मचारी विकास केंद्र के सभागार में संम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि रजनीश भटनागर उप महाप्रबन्धक (वित्त), वाई एस चौहान मानव संसाधन-प्रमुख, डॉ यू के विशेन अध्यक्ष आफिसर एसोशिएशन, मंत्री शकील अहमद, कर्मचारी संघ के महामंत्री उमेश चन्द्र ने द्वीप प्रज्ज्वलन और माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
मानव संसाधन प्रमुख वाई एस चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। हिन्दी की प्रगति का लेखा-जोखा हिन्दी अधिकारी एवं राजभाषा क्रिवान्नयन समिति के सचिव अशोक वर्मा ने पढ़कर सुनाया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि, मानव संसाधन प्रमुख एवं ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताओं जैसे हिंदी प्रश्नोतरी (लिखित), हिंदी निबन्ध, हिंदी काव्य-पाठ/गीत, हिन्दी टिप्पण लेखन, हिंदी पीसी टँकण, हिन्दी सुलेख तथा मौखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान आईटीआई के प्रबंधकगण, राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त श्रमदेवियां, कर्मचारी संघ के महामंत्री उमेश चन्द्र, उपाध्यक्ष गुरूबक्स, कोषा. राकेश कुमार सिंह, उनके पदाधिकारी एवं सदस्यगण और ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी गण के अलावा उमाकांत कुशवाहा, राम लखन वर्मा, सुरक्षाधिकारी नीरज, मान सिंह उपस्थित रहे। सरस्वती वंदना श्रीमती सन्ध्या पाण्डेय ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अधिकारी मानव संसाधन जे के श्रीवास्तव ने किया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ