Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अप्रेन्टिसशिप मेले का हुआ आयोजन

बी पी त्रिपाठी

गोण्डा:राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोण्डा एवं डी0पी0एम0यू0 उ0प्र0 कौशल विकास मिशन गोण्डा के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि के रूप में  राम प्रकाश गुप्ता, सदस्य उ0प्र0 सरकार द्वारा मनोनीत फैसिलीटेशन काउन्सिल सदस्य एवं आशा वर्मा, सहायक निदेशक, सेवायोजन देवीपाटन मण्डल व  सतीश कुमार, प्रधानाचार्य, जी0आई0टी0आई0 ने दीप प्रज्ज्वलित कराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का बुके व बैच लगाकर स्वागत किया गया है। महिला आई0टी0आई अनुदेशक श्रीमती मंजू पाल के नेतृत्व में बच्चियों ने संगीतमय स्वागत प्रस्तुत किया एवं मुख्य अतिथियों व अन्य द्वारा अप्रेन्टिसशिप मेले के स्टाल का भ्रमण किया गया। संस्थान की तरफ से कार्यक्रम का उद्देश्य एवं मुख्य अतिथि का स्वागत  रिजवानुल हसन ने किया। मेले में लगभग 572 युवक/युवतियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 24 स्टाॅल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की पंजीकृत औद्योगिक कम्पनियों ने 136 अप्रेन्टिस रिक्त सीट के सापेक्ष 13 कान्टेक्ट जनरेट कर मुख्य अतिथियों के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया जिसमें कु0 ज्योति आर्या, सपना पाण्डेय, अजय कुमार यादव, मयंक श्रीवास्तव इत्यादि को कान्टेक्ट/नियुक्ति पत्र वितरित किया गया तथा अन्य कम्पनियों ने पंजीकृत अभ्यर्थियों का अभिलेख जमा करते हुए उन्हें साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में पंकज कुमार सिंह, अविनाश प्रताप सिंह, एम0आई0एस0 मैनेजर, आदर्श कश्यप, कार्यालय सहायक दिलीप कुमार गुप्ता, आर0के0 अग्रवाल, गीता इण्टरनेशनल स्कूल, जानकी शरण द्विवेदी, हरि प्रसाद मौर्या, संस्थान के वरिष्ठ कार्यदेशक जितेन्द्र बहादुर, रिजवानुल हसन, सतीश कुमार, हनुमान प्रसाद, इकबाल अहमद, रामइन्द्र यादव, आशुतोष वर्मा, रजनीश सैनी, रजत कुमार, के0के0 यादव, उत्तम वर्मा, अशोक वर्मा, विवेक मिश्रा, संजय शुक्ला, संजीव, मधूसूदन विश्वास, ओम प्रकाश प्रसाद, यू0पी0 सिंह, रवि प्रकाश पाठक, राम निवास, रामतेज, अरविन्द कुमार आदि उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे