एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जयंती पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सम्भ्रांत जनों ने अमर शहीदों की स्मृति में विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को शहीदों के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। शनिवार को दोपहर में तिरंगा यात्रा बभनमई स्थित कार्यालय से शुरू होकर हजारों दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के साथ क्षेत्रीय विधायक धीरज ओझा की अगुवाई में केंद्रीय कार्यालय बभनमई से प्रारम्भ हुई।
विशाल तिरंगा यात्रा रानीगंज, लच्छीपुर, जामतली होते हुए दांदूपुर स्थित गांधी समापन पहुंची,जहां यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान विधायक धीरज ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जहां हमें अहिंसा एवं स्वच्छता को आत्मसात कर स्वस्थ एवं सुखमय जीवन का मूलमंत्र दिया था तो वही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने सादगी व सम्मान के साथ जीना सिखाया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रेरणा से गांधी चबूतरे को भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त कराते हुए इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन में प्रेषित किया गया है।इस दौरान मंडल अध्यक्ष कृपा शंकर गिरी, प्रशान्त श्रीवास्तव, विजय कौशल व बृजेश कश्यप, गिरीश गोलू, हरदेव पटेल समेत आदि कार्यकर्ता एवं सुभेक्षु जन रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ