उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार चल रहे डबल डेकर बस और ट्रक के सामने से एक छुट्टा जानवर के आ जाने से संतुलन बिगड़ गया और टूरिस्ट बस और बालू लदे ट्रक में भीषण टक्कर हो गई.
देवा थाना क्षेत्र के बबुरिया गांव के पास किसान पथ रिंग रोड पर हुए भीषण दुर्घटना से हड़कंप मच गया। बस में सवार यात्रियों के चीखपुकार से कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार डबल डेकर बस दिल्ली से बहराइच आ रही थी, बस में 70 यात्री सवार थे. ट्रक और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही आधा दर्जन से ज्यादा लोगो की मौत हो गई. जबकि लगभग 27 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं ।
जो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि कई घायलों को स्थानीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ट्रक और बस को जेसीबी के जरिये हटवा कर रास्ता सुचारू कराया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ