ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। पत्रकार समाज कल्याण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला अध्यक्ष नरेंद्र लाल गुप्ता की अगुवाई में जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुषमा सिंह से मिला और पत्रकार साथी प्रदीप तिवारी की धर्मपत्नी की डिलीवरी में इलाज के दौरान हुई लापरवाही के बारे में बताया तथा कार्रवाई की मांग की।
जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर सुवर्णा कुमार की देखरेख में सिस्टर अनीता के द्वारा इंजेक्शन लगाने पर पत्रकार प्रदीप तिवारी की पत्नी को हुई दिक्कतों के बारे में सीएमएस से बताने पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीएमएस ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जिसमें 2 डॉक्टर और एक मैट्रन होंगी। जांच आख्या 3 दिनों में देने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष नरेंद्र लाल गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, प्रमोद पांडेय, ए. आर. उस्मानी, सुनील तिवारी, मोहित तिवारी, राकेश गुप्ता, अंबिकेश्वर कौशल, अमित गर्ग, प्रदीप तिवारी, किशोर चंद जायसवाल, महेश गोस्वामी एवं ओमप्रकाश मौर्या आदि पत्रकार शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ