एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में रविवार को फुलवारी लीला व धनुष यज्ञ की मनमोहक झांकी निकाली गई। माता सीता सखियों संग पुष्प वाटिका में पुष्प लेने आई,जहां भगवान राम भी पुष्प लेने आए थे। भगवान राम व माता सीता ने एकटक निहारते हुए यह दृश्य को देखकर नगर के राम भक्तों व महिलाओं ने जगह-जगह आरती व पूजा की। दूसरे रथ पर धनुष यज्ञ की झांकी का दृश्य को देखने के लिए सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी थी।
शोभा यात्रा गोपाल मंदिर से निकलकर चौक बजाजा होते हुए निर्मल तिराहे से भगवाचुंगी तक व भगवाचुंगी से पंजाबी मार्केट से वापस गोपाल मंदिर पहुंची जहां समाप्त हुई।
शोभायात्रा के साथ संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, संयोजक दिनेश सिंह "दिन्नू", अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह, उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल, मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, रविंद्र बंटी आदि पदाधिकारी शामिल रहे।
इस दौरान श्री रामलीला समिति के संरक्षक रोशन लाल ने बताया कि समिति द्वारा सोमवार को राम बारात दोपहर एक बजे से गोपाल मंदिर से निकाली जाएगी जो नगर में भ्रमण कर रात्रि रात्रि आठ बजे चौक घंटाघर पर पहुंचेगी, जहां पर ऐतिहासिक राम विवाह का कार्यक्रम आधुनिक हाइड्रोलिक पर भगवान राम सीता का जयमाल का कार्यक्रम होगा।
राम विवाह को ऐतिहासिक बनाने के लिए सुबह से ही रामलीला कमेटी के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, संयोजक दिनेश सिंह "दिन्नू", अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह, उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल, मंत्री विपिन गुप्ता, पितांबर सोनी, अवनीश प्रताप सिंह, रजत खंडेलवाल, अभय केसरवानी, अनिल केसरवानी, महेश सिंह आदि तैयारियों में जुटे रहे।
_______________________________________
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ