डॉ ओपी भारती
गोण्डा: वजीरगंज थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी ने की। जिसमें सीओ व थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने सरकार के गाइडलाइन की जानकारी देते हुए कहा कि पंडाल में सभी लोग मास्क लगाकर रहेंगे। सैनिटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी। चेकिंग के दौरान बिना मास्क के मिलने पर जुर्माना किया जाएगा। क्षेत्र में हाईवे के किनारे कहीं भी मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी। पंडाल व मूर्ति का आकार छोटा रहेगा।मूर्ति को लाने में बड़े वाहन तथा ट्राली का प्रयोग ना करें। छोटे वाहन का प्रयोग किया जाएगा। सुरक्षा और शांति बनाए रखने की हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है।बिना अनुमति के नए पंडाल नहीं बनाए जाएंगे। किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी। पूजा पंडाल के आसपास असामाजिक तत्वों पर नजर रहनी चाहिए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।हर पंडाल व उसके आसपास पुलिस की तैनाती की जाएगी।उन्होंने दुर्गापूजा को लेकर क्षेत्रवासियों को विस्तृत जानकारी दी। बैठक में कोविड-19 को देखते हुए बताया गया कि आप सभी लोग श्रद्धा भाव से त्योहार मनायें। किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा।बैठक में एहसान अहमद, मो आमीन,प्रधान हामिद अली, प्रधान नरेंद्र मिश्रा ,अरुण शुक्ला ,प्रधान विजय कुमार यादव, सत्यदेव मिश्रा, इजहार अहमद सहित कई बीडीसी सदस्य व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अखिलेश यादव,उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, उप निरीक्षक दिलीप सिंह,उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी ,उपनिरीक्षक उमाशंकर वर्मा एवं समस्त महिला व पुरुष आरक्षी गण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ