Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:फाउण्डेशन ने महिला मानवाधिकार पर बढ़ाई अपनी समझ

बी पी त्रिपाठी

गोण्डा : देवीपाटन वेलफेयर फाउण्डेशन ने महिला मुद्दे जैसे महिला मानवाधिकार, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न आदि पर कार्य करने के लिए तैयारी कर रहा है I जिसके लिए विश्वव्यापी महिला संगठन से मिलकर उनसे कानून की समझ को मजबूत कर रहा है I जिसके लिए एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनिशिएटिव्स  (आली) जैसी बड़ी संस्था से लखनऊ में जाकर प्रति माह पाँच दिवसीय महिला मानवाधिकार का प्रशिक्षण लिया जा रहा है I  जैसा कि हम सभी जानते हैं कि महिलाएं समाज में सदैव दबाई जाती रही है बल्कि संविधान  ने भारत के हर नागरिक को समान मौलिक अधिकार दिया है I लेकिन हम जिस समाज में रहते है हम जिन औधारनाओं को मानते है वहाँ सदैव पुरुष को ही सरोपरि बताया जाता रहा है I इन्ही मुद्दों पर कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश से मात्र छ: संस्थाओं को शामिल किया गया था जिसमे एक गोंडा जनपद की भी संस्था को शामिल किया गया था I यह प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ मे सम्पन्न हुआ इसमे देश के लगभग पाँच राज्यों की संस्थाओ से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं को कानून के समझ के लिए प्रशिक्षित किया गया I देवीपाटन वेलफेयर फाउण्डेशन से इस प्रशिक्षण में सुरेश चौधरी, कविता और नुजहत ने भाग लेकर महिला मुद्दों पर कार्य करने के लिए अपनी समझ में इजाफा किया I फाउण्डेशन प्रमुख सुरेश चौधरी ने बताया कि यह ट्रेनिंग हमारे संस्था के लिए एक वरदान से कम नहीं है I अब हम जहाँ तक हो पाएगा सभी पीड़ित महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास करेंगे ताकि समाज में महिलाओं पर हो रही आर्थिक, मानसिक, शारीरिक और यौनिक हिंसा पर कुछ अंकुश लगाया जा सके I  सहायक सचिव शेख नुजहत ने बताया कि ट्रेनिंग ने अब मेरी आंखे खोल दी है अब मैं महिलाओं के मुद्दे पर आसानी से कार्य कर सकूँगी और उनको न्याय तक पहुँचा भी सकूँगी I

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे