सुनील उपाध्याय
बस्ती। लोक सेवा आयोग के सदस्यगण डॉ रामजी मौर्य एवं हरेश प्रताप सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती का भ्रमण किया | भ्रमण के दौरान उन्होंने केंद्र पर स्थापित इकाइयां जैसे पाली हाउस, नेट हाउस ,बीज उत्पादन इकाई, मधुमक्खी पालन इकाई, मशरूम उत्पादन इकाई ,मात्र वृक्ष पौधशाला, बर्मी कंपोस्ट इकाई, अजोला इकाई, गुड प्रसंस्करण यूनिट, बकरी पालन इकाई आदि का निरीक्षण करते हुए पाली हाउस में रोपित खीरा परवल, शिमला मिर्च के पौधों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि अधिक से अधिक किसानो को पाली हाउस की स्थापना हेतु प्रेरित करें तथा विभिन्न सब्जियों के पौध तैयार करके किसानो को वितरित करें | उन्होंने केंद्र पर रोपित कश्मीरी बेर, लौगन फ्रूट, ड्रैगन फ्रूट, सहजन एवं मातृ पौधशाला में आम के विभिन्न प्रजातियों जैसे पूसा अरुणिमा , अम्बिका,संश्सेसन ,टॉमी एट किन ,अमरुद,शरीफा ,नींबू ,किन्नू ,संतरा, सेब के पौधों का अवलोकन किया तथा कहा कि इस केंद्र ने पौधों का संकलन अच्छा किया है, जिसके पौध तैयार करके कृषकों को उपलब्ध कराया जाए |
उन्होंने आई.सी.ए.आर. मूंगफली अनुसंधान संस्थान जूनागढ़ ,गुजरात के मूंगफली का ट्रायल तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के काला नमक धान का ट्रायल का अवलोकन किया तथा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह निर्देशित किया कि जनपद में मूंगफली एवं काला नमक के क्षेत्रफल को बढ़ाने हेतु प्रचार प्रसार किया जाए | तत्पश्चात स्वतंत्रता के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके जन्म दिवस के शुभ अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में कृषक एवं कृषक महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ. रामजी मौर्य ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि भारत देश स्वच्छ और स्वस्थ रहे | इसलिए आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि अपने घर, गलियों ,मोहल्लों को साफ रखकर अभियान चलाएं ,जिससे हम एक स्वस्थ भारत की स्थापना में सहयोग प्रदान कर सकें| केंद्र के अध्यक्ष एस.एन. सिंह ने अवगत कराया इस केंद्र के माध्यम से कृषकों को सब्जी पौध ,शिमला मिर्च, आम ,पपीता, सहजन के पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं तथा जनपद में मूंगफली ,काला नमक धान के क्षेत्र को बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं| अतिथियों ने कार्यक्रम में किसानो एवं कृषक महिलाओं को पपीता पौधे वितरित किए | इस अवसर पर बीना सचान, डॉ. डी.के. श्रीवास्तव, डॉ प्रेमशंकर , निखिल सिंह व जे.पी. शुक्ला आदि उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ