आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर...आज शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मेंहदावल के सब विद्युत कार्यालय में विधि-विधान एवं पूर्ण वैदिक रीति से विश्वकर्मा पूजा हुई। इस दौरान विद्युत कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा सभी उपकरणों तथा मशीनों का वैदिक मंत्रोत्चार के साथ विधि विधान से पूजन कराया गया। इस अवसर पर विद्युत संविदा कर्मी द्वारा पूजन करवाया गया और उनके द्वारा कहा गया कि देश के किसी भी निर्माण क्षेत्र,तकनीकी संस्थान एवं फैक्ट्री में बिना भगवान विश्वकर्मा की पूजा के कोई भी काम नहीं होता। उन्हें हिन्दू धर्म मे देव शिल्पी के रूप में स्थान प्राप्त है। उन्होंने कहा भगवान महादेव ने ब्रह्म, विष्णु को अवतरित कर सृष्टि के पालन की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसी ज़िम्मेदारी के निर्वाहन हेतु भगवान ब्रह्म ने अपने वंशज देव शिल्पी श्री विश्वकर्मा जी को आदेशित किया। जिन्होंने तीनों लोकों का निर्माण किया। भगवान विश्वकर्मा की महत्ता इस बात से समझी जा सकती है कि उनके रचनाओं के महत्व का वर्णन ऋग्वेद में भी की गई है। अतः उनका पूजन जहां प्रत्येक ब्यक्ति को ऊर्जा देता है। वहीं कार्य में आने वाली प्रत्येक बाधा को समाप्त करता है।इस अवसर प्रवीण श्रीवास्तव, बृजेश कुमार पाठक, ओम हरि सिंह सभी संविदाकर्मी के साथ ही जेई रामकरन, लाइनमैन अमरनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ