आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर...मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत निर्भया एक पहल के अन्तर्गत जागरुकता अभियान, कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण से सम्बन्धित कार्यक्रम रमा टेक्निकल इंस्टीच्यूट बनियाबारी के प्रांगण में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र तथा भारतीय डाक विभाग के समन्वय से यूपीकॉन द्वारा उक्त कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलों को स्वरोजगार से जोड़ते हुये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना जैसे रोजगारपरक योजनाओं के बारे में जनजागरूकता पैदा करना तथा स्वरोजगार के साथ-साथ स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाये जाने की दिशा में प्रेरित करना है, तांकि अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो सके।
इस अवसर पर डाक विभाग के अधिकारियों द्वारा ओडीओपी कवर पेड का विमोचन कराया गया।
यूपीकॉन द्वारा अवगत कराया गया कि इस अभियान के तहत कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 500 महिलाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा 250 महिलाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जायेगा। इस मिशन को यूपी इण्डस्ट्रियल कंसल्टेन्ट्स लि. यूपीकॉन द्वारा प्रस्तुत पुस्तिका महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक सुरक्षा का यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
कार्यक्रम में श्यामसुन्दर वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, राज कुमार शर्मा उपायुक्त उद्योग, खुशबू सिंह सहायक आयुक्त उद्योग, बी.पी. सिंह भारतीय डाक साहायक अधीक्षक, खलीलाबाद, राजेश कुमार यादव निरीक्षक डाकघर डुमरियागंज, शिव कुमार गुप्ता जिला कोआर्डिनेटर यूपीकान, रतन अग्रहरित डाइरेक्टर रमा टेक्निकल इन्स्टीच्यूट, राजकुमार विश्वकर्मा, कमलेश चौरसिया एवं महिला प्रशिक्षार्थी आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ