प्रधानाध्यापक के विरुद्ध डीएम को दिया गया है ज्ञापन
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर...मेंहदावल विकासखण्ड के श्रीनगर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम अमरडोभा के उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरडोभा में प्रधानाध्यापक रामानुजधर नियुक्त है। जिनके खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने प्रधान अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया गया। पूर्व में शिकायत कर्ता ने प्रधान अध्यापक के खिलाफ डीएम से गुहार लगायी गयी है। जिसमे अभी तक कोई भी कार्यवाही नही किया गया है। जिससे परेशान ग्रामीणों ने प्रधान अध्यापक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस शिकायत पत्र में शिकायत कर्ता पारस यादव पुत्र अवधू समेत ग्रामवासी भागवत,श्रीपति पूर्व प्रधान, शकुंतला देवी,धर्मराज, उदयराज, निरंजन समेत गांव के लोगो ने आरोप लगाया है कि प्रधान अध्यापक रामानुजधर द्वारा विद्यालय अधिकांश दिन तो आते नही और जब विद्यालय आते भी है तो छात्र छात्राओं को जातिसूचक शब्दो से नवाजते है। साथ ही ग्रामवासी ने अपने लिखित ज्ञापन में यह भी कहा कि विद्यालय पर कभी भोजन बनता भी और कभी नही भी बनता है प्रधान अध्यापक द्वारा बच्चों से रे टे की भाषा का प्रयोग करते हैं। उनके इन भाषा के प्रयोग से जहा बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है वही पर शिक्षा पर भी गलत सन्देस जा रहा है प्रधानध्यापक द्वारा बच्चों के नाम को फिडिंग को लेकर बच्चों से सौ सौ रुपये की मांग भी की जाती है ग्रामवासियों ने डीएम से कार्यवाही की मांग किया गया था। लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नही हो पाई है।जिससे विवश होकर आज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और कार्यवाही की मांग भी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ