उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला संयोजक महेश राम के धनघटा स्थित आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष गिरिजेश कुमार व संचालन मंत्री विनय कुमार ने किया। मंडलीय मंत्री/जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षकों को प्रदत्त वेतन व परिलब्धियों का भुगतान प्रबंधक तन्त्र द्वारा बैंक के माध्यम से या सम्बन्धित शिक्षक के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर करना होगा। इस संदर्भ में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला व शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने शासनादेश निर्गत कर दिया गया है।
श्री द्विवेदी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बकाया पारिश्रमिक के भुगतान हेतु बजट आने वाला है। बजट आते ही उसका भुगतान करा दिया जाएगा। धनघटा के हैंसर बाजार, नाथनगर व पौली ब्लाक में संगठन को और मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला संयोजक महेश राम के नेतृत्व ऐतिहासिक सदस्यता हुई है।
इस अवसर पर विंध्याचल सिंह, राम नारायण यादव, श्रीकांत, शैलेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार दुबे, जयहिंद, राहुल कुमार, त्रिपुरारी, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, राजन चतुर्वेदी, पीयूष पाठक, संतोष कुमार साहनी, अवधेश कुमार, बुद्धि प्रकाश, प्रदीप यादव, राम करन गौतम, पवन कुमार, हर्षित सिंह, परमहंस यादव, सहित अन्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ