संतकबीरनगर। सांथा ब्लॉक के ग्राम पंचायत डबरा में सोशल डिस्टेंस के साथ सोशल ऑडिट टीम ने कार्य किया। सांथा विकास खंड क्षेत्र के डबरा गांव में सोशल आडिट की टीम ने गांव में हुए विकास कार्य का विशेष रूप से सत्यापन किया। इस दौरान ग्रामीणों से एक एक कार्य का पूछताछ किया गया और टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर जाना विकास का हाल।
शुक्रवार को सोशल आडिट की पांच सदस्यीय टीम डबरा गांव में पहुंची जहां पर वर्ष 2018-19 तथा 2020-21 में कराए गए विकास कार्यों की पूछताछ ग्रामीणों के द्वारा की गई। जिसमें मनरेगा, राज्य वित्त, चौदहवां से हुए कार्य की गुणवत्ता देखी गई इसके साथ ही आवास, शौचालय की जांच की गई तथा ग्रामीणों को बुलाकर पूछताछ की गई सभी की रिपोर्ट संतोष जनक मिलने के बाद ऑडिट कार्य बंद किया गया। ग्रामीणों ने प्रधान के सभी विकास कार्यो पर मुहर लगायी। किसी भी ग्रामीण ने विकास को लेकर कोई भी आपत्ति नही किया। इस दौरान ब्लाक कोआर्डिनेटर शालिनी त्रिपाठी, ग्राम प्रधान ज्ञानचन्द कन्नौजिया, रोजगार सेवक अमरनाथ राय, विनोद कुमार, नागेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र, राजमती कमरजहां, कैलाशनाथ, इरफान, सलमान समेत गांव के अनेक ग्रामीण समेत सभी लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ