समाजसेवी ने अनेको ग्रामो का किया दौरा
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर...शुक्रवार को समाजसेवी सुरेंद्र मोहन निषाद द्वारा ग्राम चिकनियाडीह व ढोढ ग्राम के नहुनी में दर्जनों बाढ़ से प्रभावित जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण किया गया। बताते चले कि वर्तमान में मेंहदावल ब्लॉक के उत्तरी कछार के दर्जनो ग्राम बाढ़ से प्रभावित है। जिसको कोई भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी सुधि नही ले रहा है। कोई सहायता न मिलने पर आम जनमानस में काफी हद तक निराशा के भाव को उत्पन्न कर दिया है। जिससे समाजसेवी सुरेंद्र मोहन निषाद ने इन ग्रामीणों की दुर्दशा की सूचना मिलने पर पंहुचकर उन्हें राहत सामग्री का वितरण किया गया। बाढ़ व जलमग्न ने लोगो को काफी प्रभावित कर दिया है। जिससे इन लोगों को रोजगार से वंचित कर दिया है। समाजसेवी ने जरूरतमंदों में राशन आदि का वितरण समाज के लोगो को दुख को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। हर व्यक्ति को यह प्रयास करना होगा कि कोई भी मनुष्य भूख आदि जैसी समस्याओं से न जूझे। हर समय समाजसेवी द्वारा बाढ़ जैसी समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जा रहा है। इसके साथ ही शुक्रवार को पानी से घिरे ग्राम पंचायतों ढोढ के नहुनी और चिकनियाडीह के गोरयाडाड़ में समाजसेवी ने बताया कि हम इन क्षेत्रों में ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं और शासन प्रशासन से हर संभव सहयोग दिलाने की कोशिश जारी है। इस अवसर पर सुरेंद्र मोहन निषाद, लक्ष्मण, अनिरुद्ध, दुर्गेश यादव, रामविलास, श्रीराम वकील यादव आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ