प्रशिक्षण लेने वाले प्रधानो की संख्या रही कम
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर...बेलहरकला ब्लॉक के सभागार कक्ष में शुक्रवार के दिन स्वराज अभियान के तहत प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ हुआ। पंचायत चुनाव में विजयी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त दीनानाथ गुप्ता, कामाक्षी मणि तिवारी एवं सजीव प्रसारण के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण में प्रधानों की उपस्थिति कम रही।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे ट्रेनरो द्वारा ग्राम प्रधानों को गांव के विकास, ग्राम पंचायतों की बैठक आदि पहलुओं के बारे जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभागार मे ग्राम प्रधानो की संख्या कम रही।बेलहर मे कुल 66 ग्राम प्रधान हैं जबकि उपस्थित लगभग आधे से भी कम रही। कोरम कर ब्लाक के कर्मचारियों से संख्या बैठाकर पूरा दिखा दिया गया। इसका मुख्य कारण ब्लॉक के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से दूर भागते रहते है। खंड विकास अधिकारी भी अपने कक्ष मे बैठे रहे। प्रशिक्षण कक्ष तक नहीं पहुंचे, इसका मुख्य कारण यहीं हैं कि यहाँ की शासन व्यवस्था जिनके पास है वह अपनी जिम्मेदारी निभाने के जगह अपने कक्ष मे बैठकर प्रशिक्षण को सफल बना रहे हैं। ट्रेनर कक्ष मे बैठकर प्रशिक्षण दे रहे हैं। जबकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हजारों रुपए खर्च के लिए शासन द्वारा बजट निर्धारित किया गया है। जो बेहद कारगर दिखाई नही दे रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ