अनुमानित अवैध शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर...पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण मे अवैध शराब विक्रय / परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद अनिल कुमार, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी चौकी काँटे उ0नि0 बृजमोहन सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा सुबह 4.15 बजे काँटे चौराहे पर पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग के दौरान डीसीएम ट्रक ( रजि0नं0 पी0बी0 13 ए0डब्लू0 8187 कूटरचित) से एवन साइकिल के डिस्मेण्टल पार्ट्स के 110 बडे व 32 छोटे गत्तों के बीच छुपा कर रखी गयी इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड के 165 गत्तो में कुल 1980 बोतल (धारिता प्रत्येक बोतल 750 मि0ली0), मैक्डावेल नं0 -01 ब्राण्ड के 45 गत्तो में कुल 540 बोतल (धारिता प्रत्येक बोतल 750 मि0ली0), डीएसपी ब्लैक ब्राण्ड के 40 गत्तों में कुल 480 बोतल (धारिता प्रत्येक बोतल 750 मि0ली0) - कुल 250 गत्तो में 3000 बोतल ( करीब 2250 ली0 ) के साथ 02 अभियुक्त पंकज शाही पुत्र अतेन्द्र शाही निवासी बैरियाडीह थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, सतनाम सिंह पुत्र अख्तार सिंह निवासी होसकला थाना जगरांव जनपद लुधियाना पंजाब ( चालक) व डीसीएम के आगे - आगे चल रही आई - ट्वेण्टी कार (रजि0नं0 एच0आर0 48 सी0 1055) में बैठे हुए 03 अभियुक्तगण जिनमे विजयन्त सिंह पुत्र रामस्वरुप निवासी डौभी थाना बालसमंद जिला हिसार, हरियाणा, अरुण राय पुत्र श्याम नरायण निवासी ग्राम सिरसी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर एवं विक्रम सिंह पुत्र ज्ञानेन्द्र सिंह निवासी ग्राम निंगानाकला थाना तोसाम जिला भिवानी जनपद हरियाणा को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 630 / 2021 धारा 419/420/467/468/471/12बी0/34 भा0द0वि0 तथा 60/62/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
इसके साथ ही
अभियुक्तगण द्वारा पूछ ताछ के दौरान बताया गया कि यह शराब विजयन्त सिंह पुत्र रामस्वरुप सिंह उपरोक्त व विक्रम सिंह, पंकज शाही व अरुण राय उपरोक्त की है। जिसे बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे। साइकिल पार्ट्स के बारे में पूछताछ की गयी तो चालक सतनाम सिंह द्वारा बताया गया कि साइकिल पार्ट्स मेरे द्वारा एवन साइकिल लिमिटेड लुधियाना से लादकर मेसर्स पारस साइकिल एजेंसी स्टेशन रोड़, यूनियन बैंक के पीछे, सीवान, बिहार पहुँचानी थी। लेकिन विजयन्त व इनके साथियो द्वारा किराये के रुप मे दी जा रही मोटी रकम के लालच मे आकर डीसीएम में साइकिल के पार्ट्स के बीच अवैध शराब भी छिपाकर रखी ली। अभियुक्त सतनाम सिंह ( डीसीएम चालक) से पूछताछ के दौरान गाड़ी के कागजात मांगने व कड़ाई के साथ पूछने पर बताया गया कि डीसीएम का वास्तविक रजिस्ट्रेशन नं0 पी0बी0 13 ए0डब्लू0 9187 है। जिसे पहचान छुपाने के लिए विजयन्त व इनके साथियों द्वारा गाड़ी का नम्बर प्लेट बदल दिया गया था। जिसे माल पहुँचाने तक कई बार किया जाता है ।
इस बाबत गिरफ्तारी करने वाली टीम से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद अनिल कुमार, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी चौकी काँटे उ0नि0 बृजमोहन सिंह, हे0कां0 इन्द्रजीत यादव, हे0का0 अनूप राय, हे0का0 विजय कुमार सिंह, का0 अभिषेक सिंह, का0 मुनीर अहमद, का0 रमेश यादव, का0 ऋषिवेद तिवारी, का0 प्रदीप कुशवाहा, का0 अमरजीत मौर्या, का0 वीरबहादुर यादव, का0 शुभम सिंह आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ