अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वात्सल्य प्ले एंड पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस का आयोजन हुआ। नन्हे-मुन्नों ने समूह गान व कविता पाठ किया ।
जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष प्रसाद शुक्ल ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए देवनागरी लिपि की मनोवैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला। विद्यालय की कोआर्डिनेटर दिव्या गिरि ने बच्चों को हिंदी के सही उच्चारण के बारे में सिखाया। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा एवं राष्ट्रीय भाषा है। हम सभी को इसका ज्ञान होना चाहिए। इसी क्रम में बच्चों में भाषण प्रतियोगिता कराया गया, जिसमें शगुन थापा , सौम्या थापा, सुशांत कुमार, तान्या चौधरी ,रुद्रांश, निखिल मोदनवाल ,सिद्धि श्रीवास्तव ,निष्ठा सिंह, रूद्र प्रताप सिंह आदि ने प्रतिभाग किया जिसमें तानिया चौधरी प्रथम सुशांत कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें प्रथम स्थान जैकलिन कश्यप, द्वितीय स्थान रूद्र यादव ,अंशु वर्मा ,आदर्श कुमार रावत, गौरी श्रीवास्तव, आरव पाल , सौरभी शर्मा ,वंशिका मोदनवाल, आदि ने प्रतिभाग किया इसी तरह कविता वादन का भी की भी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें प्रथम स्थान नित्या सिंह, द्वितीय स्थान कुशाग्र मिश्रा अभिश्री , गौरव शर्मा ऋषभ , जैकलीन, ऋषभ जायसवाल, वैष्णवी यादव , कुमुद जयसवाल , रितिका शुक्ला, रूद्र प्रताप सिंह, अर्जित यादव , सृष्टि ,सानवी शर्मा, अरिहंत शुक्ला ,दृष्टि सिंह, मृत्युंजय पांडे ,शाश्वत गुप्ता ,अभिषेक जयसवाल ,रितुल आनंद, रीत जयसवाल, वैष्णवी जयसवाल, अनन्या चौहान , अजीम, नाजरीन परिधि गुप्ता , तेजस्वा गुप्ता, श्रेयांश गुप्ता, शिवांश गिरी, रश्मिका त्रिपाठी, आस्था चौधरी आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया बच्चों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम का आयोजन कोऑर्डिनेटर आकांक्षा चौहान व सत्यम शुक्ला ने किया । विद्यालय की अध्यापिकाएं शिपाली जसवाल जया तिवारी ,प्रिया तिवारी सोनाली जयसवाल, संध्या गुप्ता, रोशनी शुक्ला, कृष्टि यादव ,नेहा ,मोनिका आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ