अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में डग्गामार वाहनों तथा शासनादेशों का अनदेखी कर संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध सहायक संभागीय कार्यालय द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है गुरुवार को चलाए गए अभियान के दौरान साढे तीन दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया ।
जानकारी के अनुसार 9 सितंबर 21 को उप परिवहन आयुक्त द्वारा जारी निर्देश के क्रम में जनपद बलरामपुर में परिवहन विभाग के एआरटीओ अरविन्द यादव एवं बाराबंकी के एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव द्वारा अनाधिकृत संचालन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया । इसके अलावा टैक्स बकाये में भी संचालित वाहनों के विरुद्ध कर्यवाही की गई । अभियान के तहत कुल 45 वाहन पर कार्यवाही की गई । कार्रवाई मे 35 वाहनों का चालान किया गया तथा 10 वाहनों को थाने में निरुद्ध किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ