अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज प्रबंधन द्वारा एलकेजी से कक्षा नर्सरी तक के कक्षाओं में प्रवेश पर 6 महीने की फीस माफी की घोषणा की गई है । विद्यालय प्रबंधन के इस घोषणा का तमाम अभिभावकों ने स्वागत किया है ।
पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने जानकारी दी है कि कोविड काल के कारण अभिभावकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है । लोग अपने बच्चों का एडमिशन अच्छे विद्यालय में नहीं करा पा रहे हैं । बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों को आर्थिक सहूलियत देने के उद्देश्य से एलकेजी से लेकर कक्षा नर्सरी तक के सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पर पिछले 6 महीने की फीस को माफ कर प्रवेश लेने आने वाले छात्र-छात्राओं को सितंबर माह से फीस जमा करना होगा । उन्होंने बताया कि अपर क्लास के छात्र छात्राओं के लिए भी कुछ राहत प्रदान की जा रही है । उन्होंने बताया कि जो छात्र पिछले वर्ष किन्ही कारणों से पढ़ाई पूरा नहीं कर पाए हैं और वह पुन: उसी क्लास में आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें इस वर्ष शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी । उन्होंने कहा कि अभिभावकों की आर्थिक समस्या तथा छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रबंधक मंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया है ।प्रबंधक मंडल के इस घोषड़ा का तमाम अभिभावकों ने स्वागत करते हुए निर्णय की सराहना की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ