अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में उत्तर प्रदेश श्रम विभाग के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष ₹5 लाख तक श्रमिक तथा उनके परिवार के इलाज हेतु नि:शुल्क कार्ड बनाने का कार्य 6 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है ।
श्रम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 6 सितंबर से 12 सितंबर तक उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत ऐसे श्रमिक जिनका पंजीयन मार्च 2020 के बाद हुआ है, उन सभी श्रमिकों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाना है । 6 सितंबर से 12 सितंबर तक कार्ड पूरी तरह से निशुल्क बनाया जाएगा । विभाग द्वारा समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील किया गया है वह अपने नजदीकी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, विकास भवन के श्रम कार्यालय तथा जनसेवा केंद्रों पर 6 से 12 सितंबर तक मुफ्त में कार्ड बनवा सकते हैं । कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक को अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर पंजीकरण स्थान पर जाना होगा, जहां पर कार्ड बनाया जाएगा । किसी भी प्रकार की सहायता के लिए श्रम विभाग के कर्मचारी रोहित सोनी के मोबाइल नंबर 63 9351 5347 तथा सुनील राय के मोबाइल नंबर 99 18 55 56 70 पर संपर्क कर सकते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ