अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर स्टेट की राजलक्ष्मी देवी के श्राद्ध को राज परिवार के वर्तमान महाराज जयेंद्र प्रताप सिंह ने परंपरागत तरीके से बुधवार को संपन्न कराया। राज परिवार के कुल परम्परा अनुरूप स्वर्गीय महारानी राज लक्ष्मी देवी के श्राद्ध अवसर पर ब्राह्मणों को भोजन कराने के उपरांत अस्पतालों में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया ।
जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को स्वर्गीय राजमाता राज्य लक्ष्मी देवी की पुण्यतिथि को उनके पौत्र जयेंद्र प्रताप सिंह ने अत्यंत श्रद्धा के साथ समारोह पूर्वक संपन्न किया। श्राद्ध एवं ब्राह्मण भोजन के पश्चात उन्होंने चिकित्सालयों में जाकर फल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती विनीता राय एवं डॉ आर के सिंह की उपस्थिति में संयुक्त सचिव प्रबंध समिति एमएलके पीजी कॉलेज वीके सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन के साथ फल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। तत्पश्चात जिला मेमोरियल चिकित्सालय एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ,डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, डॉ अवनीश दीक्षित, सी पी श्रीवास्तव व गिरजेश पति त्रिपाठी की उपस्थिति में फल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक प्रभाकर तिवारी, ऋषभ, आतिफ हुसैन, स्वयंसेविका स्मृति दुबे, प्रतीक्षा त्रिपाठी तथा नुजरा परवीन का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ