आनन्द तिवारी/आलोक गुप्ता
जनपद बलरामपुर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने प्रदेश की योगी तथा केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमले किए । उन्होंने कहा कि जनवादी व समाजवादी पार्टी मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर कर देगी। भाजपा ने जिन मुद्दों को हल करने का वादा किया वही मुद्दे अब भी बने हुए हैं। बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार की दर कई गुना बढ़ गई है।
जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह चौहान ने उतरौला के बरदही बाजार मैदान में आयोजित जन क्रांति रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा 2022 में अपने किसी उपलब्धि को बताकर वोट नहीं मांग सकती। इस बार उसे वोट पाने के लिए नोटों का सहारा लेना पड़ेगा। हमारी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ेगी। जनसमुदाय से अखिलेश यादव को फिर से प्रदेश का सीएम बनाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों का गांव-गांव जाकर प्रचार करें। पूर्व मंत्री सपा नेता डॉ. एसपी यादव ने कहा कि प्रदेश में अराजकता चरम पर है। अखाड़ा परिषद के महंथ की संदिग्ध मौत की जांंच सीबीआई को नहीं दी जा रही है। राशन, बिजली व शिक्षा महंगी कर दी गई है। लोगों को पुलिस से न्याय नहीं मिल पा रहा है। जनवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब खां ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को ऐसे लोगों को विधायक चुनने की जरूरत है जो धर्म, जाति से हटकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, विकास के मामले में बेहतर करने का जज्बा रखता हो। सपा जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा ने कहा कि अगर सपा ने इस विधानसभा में जनवादी पार्टी को समर्थन दिया तो सपा के सारे कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत लगाकर इस पार्टी के प्रत्याशी को जिताएंगे। पूर्व विधायक जगराम पासवान, जनवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मान सिंह चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। शत्रोहन वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष सृजना चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास मौर्य, मोती सिंह चौहान, एजाज मलिक, चौहान विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश चौहान,सपा नेता एजाज मलिक, विधानसभा अध्यक्ष महेश यादव,बहलोल नियाजी, निहाल खां, मोहम्मद उमर खां,हाजी मोहम्मद शमीम खां, मोहम्मद हनीफ खां, पवन तिवारी, हनीफ खां, अबरार अहमद, मुहम्मद हनीफ, आदिल हुसैन, विनोद यादव,छब्बू शाह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ