अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वात्सल्य पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर अनेक प्रकार के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रमों के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता ,कार्ड मेकिंग तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सम्मिलित थे ।
कार्यक्रम का प्रारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ हुआ । कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा के बच्चों ने अपनी कक्षा अध्यापिका के साथ में फोटो ली । इसके साथ ही बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किए, माय टीचर इस माय हीरो शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता हुई, बच्चों ने अपने प्रिय अध्यापक के ऊपर भाषण प्रस्तुत किया ।
पेंटिंग कंपटीशन में प्री नर्सरी कक्षा की छात्रा तान्या चौधरी अव्वल रही ।
नृत्य प्रतियोगिता में वैष्णवी यादव, रीत जयसवाल, अनन्या चौहान, नाजरीन बानो तथा तान्या मोदनवाल ने अपनी कला का प्रदर्शन किया । भाषण प्रतियोगिता में अरिहंत शुक्ला, मृत्युंजय पांडे, रितुल आनंद, जयश प्रताप सिंह, आदित्य चौहान, वैष्णवी जायसवाल, गौरव शर्मा का प्रदर्शन उत्तम रहा ।
बच्चों ने अध्यापकों के लिए अपने हाथों से कार्ड बनाएं तथा उन्हें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने अपने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी, सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उपहार दिए ।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के कोऑर्डिनेटर दिव्या गिरी, जया तिवारी, आकांक्षा चौहान तथा आईटी प्रभारी सत्यम शुक्ला के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं प्रिया तिवारी, सिपाली जायसवाल, रोशनी शुक्ला, कृष्टि यादव, संध्या गुप्ता, नेहा मिश्रा, मोनिका मिश्रा, उपासना सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ