अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर रमना पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्म दिवस के उपलक्ष में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम द्वारा फीता काटकर किया गया ।
सरस्वती शिशु मंदिर, रमनापार्क में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटूराम ने शिविर का उद्घाटन किया । सदर विधायक पलटू राम ने विद्यालयों में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजन को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे शिविर में उन तमाम बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने में आसानी होगी जो विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास तक नहीं पहुंच पाते हैं । उन्होंने कहा कि एक साथ कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी का फायदा निश्चित रूप से विद्यालय के बच्चों तथा अध्यापकों को मिल पाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन सबका साथ, सबका विकास व सब का प्रयास इस शिविर में साफ झलक रहा है । शिविर में जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा० प्रांजल त्रिपाठी, सह संयोजक डा० राकेश चंद्र श्रीवास्तव, सह संयोजक डा० मनीष सिंह, डा० देवेश चंद्र श्रीवास्तव, के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों सर्जन डा० वाई०पी० गुप्ता, फिजीशियन डा० मुकेश श्रीवास्तव, डा० प्रदीप, नेत्र सर्जन डा० कुलदीप विश्वकर्मा, सर्जन ईएनटी डा० अब्दुल कयूम, डा० शहंशाह आलम तथा डा० त्रिभुवन ने स्वास्थ्य शिविर में 109 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, संजय शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, नन्दलाल, झूमा सिंह, ज्योत्सना शुक्ला, शिशु मंदिर प्राचार्य जी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ