अवधेश तिवारी
जनपद बलरामपुर के गौरा चौराहा थाने की पुलिस ने 2 वर्ष पूर्व दर्ज किए गए हत्या के मुकदमे का सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्या में सम्मिलित अभियुक्त मृतक की पत्नी तथा उसके पुत्र को गिरफ्तार किया है । मृतक चिनगुद की हत्या जमीन विवाद को लेकर उसी की पत्नी तथा बेटे द्वारा गला दबाकर की गई थी ।
पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर वरूण मिश्रा के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गौरा चौराहा कमलेश कुमार के नेतृत्व में 05 सितंबर को थाना गौरा चौराहा की पुलिस टीम द्वारा थाना गौरा चौराहा में पंजीकृत मु0अ0सं0 93/2019 धारा-302/201/323/506 से सम्बन्धित अभियुक्त गोपाल पुत्र चिनगुद व शांति पत्नी चिनगुद निवासीगण चिवडिहवा थाना गौरा चौराहा बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्र ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 23.08.2019 को वादी गोपाल द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी, जिसके अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पिता चिनगुद (उम्र करीब 57 वर्ष) की हत्या कर शव को गांव के किनारे गन्ने के खेत में छुपा दिया गया है । सूचना के आधार पर थाना गौरा चौराहा में अज्ञात के विरूद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उन्होंने बताया कि विवेचना के क्रम में मृतक चिनगुद के पुत्र गोपाल तथा उसकी पत्नी शांति का नाम प्रकाश में आया । हत्या के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हमारी पुस्तैनी जमीन को मृतक चिनगुद अपने भाईयों के नाम करना चाहता था, जिससे हमलोग बेसहारा हो जाते । इसी बात को लेकर कई बार हम लोगों में विवाद भी हुआ था, लेकिन वह मानने को तैयार नही था । उसी जमीन को बचाने के लिये हम दोनों ने मृतक चिनगुद की गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को गांव के किनारे गन्ने के खेत में छुपा दिया था । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे कमलेश कुमार प्र0नि0 गौरा चौराहा, व0उ0नि0 श्रीराम यादव, कां0 सुभम, का0सौरभ तथा म0का0 रिचा शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ