अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर जिले में अपनी दूसरी शाखा का विस्तार कर रहे "डिवाइन पब्लिक स्कूल" प्रबंधन ने अभी हाल ही में सिटी पैलेस के ठीक सामने "डिवाइन प्ले स्कूल" का शुभारंभ किया है। इसमें नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, के बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। उनके पढ़ने के साथ-साथ खेलने की भी पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यहां लखनऊ से प्रशिक्षित अध्यापकों को रखा गया है साथ ही 40 से अधिक खेल सामग्री भी रहेंगी जिससे बच्चे अपना मनोरंजन कर सकेंगे और खेल-खेल में बहुत कुछ सीख सकेंगे।
डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं है हम पंक्ति के अंतिम बच्चे को शिक्षित करना चाहते हैं इसलिए अभी हाल ही में हमने प्ले स्कूल की शुरुआत की है। जिसमें हम चाहते हैं कि अभिभावक जल्द से जल्द अपने बच्चों का दाखिला करावे इसके लिए हमने विशेष छूट देते हुए 6 माह की फीस माफ करने का फैसला लिया है। जिसका सीधा लाभ अभिभावकों को मिलेगा यह भी स्पष्ट है कि यह लाभ सिर्फ 1 सितंबर से 30 सितंबर तक जो भी अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला प्ले स्कूल में कराएंगे उन्हें इस विशेष छूट का लाभ दिया जाएगा। डिवाइन पब्लिक स्कूल पिछले 2 वर्षों में कोरोना काल के दौरान छह-छह माह की दो चरणों मे फीस माफ कर चुका है और आने वाले वक्त में भी हम अभिभावकों का ध्यान रखते हुए उन्हें विशेष लाभ देने का प्रयास करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ