कटीले तार में आने से बुजुर्ग दंपति की एक साथ हुई थी मौत
डॉ ओपी भारती
वजीरगंज गोंडा। वजीरगंज थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बेइलिया के भुजवन पुरवा में एक बुजुर्ग दंपति की बिजली की चपेट में आने से एक साथ दर्दनाक मौत हो गई थी। वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेइलिया के भुजवन पुरवा निवासी मिश्री लाल (60)वर्षीय व गीता देवी पत्नी मिश्रीलाल (58) वर्षीय अपने धान के खेत में निराई करने जा रहे थे। मेढ के बगल गांव के ही गंगाराम ने अपने धान की सुरक्षा के लिए कटीला तार लगाकर उसमें बिजली की सप्लाई दौडा़ रखा था। थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि
आरोपी गंगाराम कोरी पुत्र संतराम कोरी निवासी ग्राम अढमलपुर बेइलिया को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के साथ जेल रवाना कर दिया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ