रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। युवाओं व युवतियों के साथ बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभावों को मैदान में उतारा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद एवं खुली प्रतियोगिता का आयोजन करनैलगंज के सरयू डिग्री कॉलेज के मैदान में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया। आयोजन में कबड्डी, एथलेटिक्स, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर एवं 800 मीटर लंबी दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं कराई गई और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि सरयू डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आयुषी वर्मा, ब्लॉक कमांडर सत्यदेव, महिला पीआरडी रंजना शुक्ला के साथ तमाम पीआरडी के जवान उपस्थित रहे और सभी खेल में शामिल प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बालक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ