करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस के लिये एसडीएम का आदेश भी कोई मायने नही रखता। रास्ते की भूमि पर निर्माण रोकने के बावजूद भी अवैध निर्माण जारी है। मामला थाना परसपुर अंतर्गत ग्राम भौरीगंज पूरब तकिया से जुड़ा है। यहां की निवासी गुड़िया के प्रार्थना पत्र पर 7 सितंबर को उप जिलाधिकारी ने रास्ते की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने का निर्देश थानाध्यक्ष परसपुर को दिया था। जिस पर दो दिन कार्य बंद था। पीड़ित गुड़िया देवी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने थाने पर बुलाकर कहा कि एसडीएम के आदेश का अनुपालन हो गया। अब मंगलवार से निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा उसे रोकने की गल्ती मत करना। और सुबह से रास्ते की भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। उप जिला मजिस्ट्रेट हीरालाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। धारा 133 सीआरपीसी के तहत गुड़िया द्वारा वाद प्रस्तुत किया गया है। जिस पर आख्या न आने तक कोई भी कार्य करने से रोकने का निर्देश दिया गया है। थानाध्यक्ष परसपुर राजनाथ सिंह ने बताया कि पीड़िता को हमारे पास भेज दीजिये। सुनने के बाद बिचार करूंगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ