डॉ ओपी भारती
वजीरगंज गोण्डा:अवध का युवा आजकल एक नई मुसीबत से जूझ रहा है, जिसकी जद में आकर वे हर तरफ से परेशान हो रहे हैं। ये परेशानी है नशे की लत। नशे का कारोबार और लत दोनों ही उन्हें अंधेरे की ओर ले जा रही है। यह समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों को रोजाना गिरफ्तार करती है, लेकिन उसके बाद भी यह कारोबार बंद नहीं हो रहा है।
नहीं कस पा रहा कारोबारियों पर शिकंजा
नशे के कारोबारियों पर पुलिस और आबकारी विभाग शिकंजा नहीं कस पा रहा है। कच्ची शराब के साथ-साथ गांजा व नशीले पाउडर का भी कारोबार खुलेआम चल रहा है। कारोबार में लिप्त गिरोह का नेटवर्क गांव-गांव तक फैला है, जो लोगों को नशा बांट रहा है। धड़ल्ले से बिक रही नशीली वस्तुएं युवाओं की जिंदगी तबाह कर रही है। औसतन हर माह कच्ची शराब, नशीला पाउडर और गांजा के साथ वजीरगंज क्षेत्र में 30 लोग पकड़े जाते हैं।
नशाखोरी का अड्डा बन रहा वजीरगंज
बड़े शहरों की तर्ज पर वजीरगंज नशाखोरी का अड्डा बनता जा रहा है। इस नशाखोरी की चपेट में सबसे ज्यादा युवा हैं, जो गांजा, नशीला पाउडर, टैबलेट, मिलावटी शराब के जरिये नशा कर रहे हैं। ये कारोबार चलाने वाले गिरोह के सरगना पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इस वजह से नशा माफिया सक्रिय होकर कारोबार कर रहे हैं।
हो रही होम डिलीवरी
नशे के कारोबार में लिप्त युवा क्षेत्र के पगडण्डी से ही अपना कारोबार चला रहे हैं। साइकिल और बाइक में ही नशे का सामान रखते हैं। आर्डर आते ही नशे की पुड़िया व कच्ची शराब पहुंचा दी जाती है। नशे का कारोबार करने वाले युवा इस दौरान उन्हीं को सामान देते हैं, जो उनके विश्वास पात्र होते हैं। डुमरियाडीह व वजीरगंज पुलिस जनवरी माह से अबतक कच्ची शराब में 109 लोगों को व 28 भठ्ठी में 100 लोगों के साथ कच्ची शराब की डिलीवरी करने जा रहे दो बाइक के साथ चार लोगों को पकड़ कर जेल रवाना किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ