गिरवर सिंह
झांसी के सकरार थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया की कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी की बिजली के तारों की चोरी की जा रही थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी की एक संदिग्ध व्यक्ति बिजली के तार काटने के औजार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है। सूचना पाते ही थाना प्रभारी अतुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति शिवकुमार मिश्र के खेत के आगे संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उसको गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास तार काटने वाला कटर, ग्रैंडिंग कटर सहित अन्य औजार बरामद हुए। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मायाराम पुत्र दुर्गाप्रसाद ढीमर निवासी ग्राम तेजपुरा घुराट बताया। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया की अभियुक्त की निशानदेही पर उसके पास करीब 70 किलो बिजली का तार बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 379, 411 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, ओमवीर पाल, कांस्टेबल शिवलाल, रितेश साहू सहित आदि पुलिस बल एवं विद्युत विभाग से जेई गया प्रसाद गौतम मय विद्युत टीम बंगरा सहित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ