बस्ती।(सुनील कुमार उपाध्याय) सरयू की बाढ ने नदी व तटबंध के बीच बसे गांव के ग्रामीणो की परेशानी बढा दी है क्षेत्र मे करीब आधा दर्जन पुरवे बाढ के पानी से घिर गए है।केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार नदी का जलस्तर 92;73,से 53,सेंटीमीटर उपर पंहुच कर स्थिर हो गया है। जबकि मैरुंड गांव सुविखा वा आशिंक टेढवा गांव के ग्रामीणो को काफी परेशानियों सामना करना पड रहा है,यंहा के लोगो की दिनचर्या नाव के सहारे ब्यतीत हो रहा है।अशोकपुर ग्राम पंचायत के,सतहा,बलुईया,वा खजांचीपुर गांव का एक पुरवा,भुवरिया बाढ के पानी से घिर रहे है ।
यंहा के संपर्क मार्ग पर घुटने भर पानी हो गया है है,,गांव की तरफ पानी तेजी से फैल रहा है।किशुनपुर मोजपुर रिंगबाध पर भी पानी का दबाव हो गया है,कटरिया चाँदपुर तटबंध व गौरा सैफाबाद तटबंध पर टकटकवा गांव के सामने से लेकर दलपतपुर गांव तक तेज दबाव बना हुआ है जबकि पारा गांव के पास बैठे ठोकर पर मरम्मत कार्य जारी है