शिक्षा विभाग एवं ऑक्सफेम ने मिल कर की ड्रॉप आउट बच्चों के चिन्निहाँकन हेतु कार्यशाला
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। सभी बच्चों को खास कर 05 वर्ष से 14 वर्ष तक के विद्यालय से बाहर बच्चों को चिन्नहित कर उन्हें विद्यालय में नामांकित करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे कार्यक्रम,शारदा के तहत बच्चों की मैपिंग करने की रणनीति बनाने की शुरुवात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में की गयी। कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा विभाग एवं ऑक्सफेम के संयुक्त तत्वाधन में किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर सिंह नें कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न रह पाये इसके लिए सभी ब्लॉक के अधिकारियों के साथ पुख्ता रणनीति बनाई जा रही है। इस अभियान को दो चरणों में किया जाना है जिसके प्रथम चरण में 10 सितम्बर से बच्चों का चिन्न्हिकरण किया जा रहा है। दूसरे चरण में पुनः बच्चों का चिन्न्हिकरण दिसम्बर माह में किया जाएगा। बेसिक शिक्षा द्वारा सभी विद्यालयों में नोडल शिक्षकों को चयनित किया गया है जो इस कार्य को करेंगे। इस कार्यक्रम में विभाग, सामाजिक संस्थानों के साथ भी कार्य करेगा जिससे साझे प्रयास से बच्चे विद्यालय में नामांकित हों और उनका ठहराव भी सुनिश्चित किया जा सके।ऑक्सफेम इंडिया के बिनोद सिन्हा नें कहा कि ऑक्सफेम बाबा गंज एवं रामपुर संग्रामगढ़ दो ब्लाकों में स्वास्थय एवं शिक्षा के मुद्दे पर सघन रूप से कार्य करने जा रहा है जिसमे इन ब्लाकों में पूर्ण रूप से सहयोग करेगा। इसके साथ प्रतापगढ़ जिले में सभी सामाजिक संस्थानों से भी आग्रह करता है कि सभी सामाजिक संस्थान शिक्षा विभाग का पूर्ण रूप से सहयोग करें। ऑक्सफेम इंडिया बच्चों के नामांकन के पश्चात विद्यालय प्रबंधन समितियों के प्रक्षीक्षण, उनके सशक्तिकरण, शिक्षकों के द्वारा नवाचार का अपनाया जाना आदि मुद्दों पर सघन रूप से विभाग और सामाजिक संगठनों के साथ मिल कर कार्य करेगा। डीसी प्रक्षीक्षण श्रीकृष्ण विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में बच्चों के विशेष प्रक्षीक्षण के लिए विभाग द्वारा तीन मास्टर ट्रेनर भी तैयार हैं जो कि बच्चों विद्यालय के समय के पहले या बाद में विशेष प्रक्षीक्षण देने का कार्य करेंगे। साथ हीं जिले में तीन एसआरजी भी हैं जो कि बच्चों के चिन्न्हिकरण की रणनीति में सबों का सहयोग करंगे। कार्यक्रम के दौरान तरुण चेतना के नसीम अंसारी नें विभाग एवं सामाजिक संस्थानों के साझे प्रयास पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी, एस0आर0पी0, जिला समन्वयक, ऑक्सफेम के प्रतिनिधि, चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ