बी पी त्रिपाठी
गोण्डा । क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत बीते शनिवार को एकाएक क्षतिग्रस्त हुए सरयू पुल की मरम्मत का कार्य बुधवार से शुरू हो गया है, लेकिन राहगीरों को आवागमन में अभी कुछ दिनों तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। मालूम हो कि करीब 57 वर्ष पूर्व सरयू नदी पर निर्मित कटरा घाट पुल का एक तरफ का सपोर्ट टूट जाने से गोंडा-लखनऊ मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। उक्त सरयू पुल पर केवल दोपहिया वाहन के आने जाने की छूट थी,वहीं बीच में हल्के चार पहिया वाहनों को निकलने की छूट मिली थी।लेकिन बुधवार को पुल का मरम्मत कार्य शुरू किए जाने के बाद लोगों में कुछ उम्मीदें जगी है कि अब जल्द ही पुल ठीक हो जाने के बाद आवागमन सुचारू रुप से हो सकेगा। फिलहाल अभी कुछ दिनों तक जब तक पुल के मरम्मत का कार्य पूरा नही हो जाता तब तक लोगों को इंतजार करने के साथ ही समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ