यहां हनुमान किला मंदिर में देर शाम आने पर श्री महन्त स्वामी माधवाचार्य का ढोल नगाड़े व पुष्प वर्षाकर शुभव्य स्वागत मंदिर में किया गया। इस स्वागत से गदगद स्वामी माधवाचार्य जी ने हर्ष प्रकट करते हुए महंत परशुरामदास जी महाराज को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि स्वामी परशुरामदास जी प्रतिदिन जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन करा रहे हैं। यहां पर गौ सेवा विद्यार्थी सेवा अन्य क्षेत्र साधु सेवा संचालित कर रहे हैं जो कि बहुत ही प्रशंसनीय है। इनके द्वारा इस स्थान का भी विकास कराया जा रहा है। इनकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है।
वही मंदिर में स्वामी माधवाचार्य जी महाराज के आगमन पर महंत परशुराम दास जी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि परम पूज्य महंत माधवाचार्य जी हमारी कुटिया में आकर अपना आशीर्वाद हमें प्रदान किए। जिससे हम धन्य हो गए। ऐसे ही स्वामी जी की कृपा हम सब पर बनी रहे।
इस मौके पर भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा, भाजपा नेता विकास सिंह, सुप्रसिद्ध कथावाचक चंद्राशु जी महाराज, भाजपा नेता बबलू भाई, विनोद सिंह, पत्रकार वासुदेव यादव, बीयश लाठी आदि ने भी आशीर्वाद स्वामी श्री महंत माधवाचार्य जी का प्राप्त किये।
इस दौरान करतलिया मंदिर के महंत रामदास जी महाराज, हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत आनंददास जी, कनक महल महात्यागी मन्दिर महंत सीतारामदास त्यागी सहित अन्य त्यागी संप्रदाय के संत महंत शिष्य आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ