सलमान असलम
बहराइच 29 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 02 से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय जागरुकता कार्यक्रम की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को देर शाम सिविल कोर्ट परिसर स्थित सभागार में जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में समन्वय एव पर्यवेक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन कु. मंजू त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, अधि.अभि. न.पा.परि. बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज श्रीवास्तव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
जनपद न्यायाधीश श्री मिश्र ने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा जिले के अन्य विभागों के सहयोग एवं समन्वय से इस प्रकार की रणनीति बनायी जाये जिससे कि ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशाबहुओं, लेखपालों, ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं अन्य धरातलीय स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं के सहयोग व सामंजस्य से अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम की भव्य सफलता सुनिश्चि हो सके। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा जनपद न्यायाधीश को आश्वस्त किया गया कि अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम की भव्य सफलता के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। बैठक के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव द्वारा अखिल भारतीय जागरुकता कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद में 02 से 14 नवम्बर 2021 तक संचालित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ