डॉ ओपी भारती
गोण्डा:विकास खंड वजीरगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत का जन्म दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश नारायण मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी ने की उन्होंने माल्यार्पण करते हुए पंत जी के योगदान पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित जी ने अपना सारा जीवन देश की सेवा की , आजादी की लड़ाई में गांधी जी और नेहरू जी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चले। आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने।10 जनवरी 1955 को इन्हें भारत का गृहमंत्री बनाया गया। भारत के गृहमंत्री के रूप में वह आज भी प्रशासकों के आदर्श हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुधाकर मिश्रा ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भी कुछ ऐसा काम करना चाहिए जिससे हमारा भी जन्म दिवस सारा देश मनाए।कार्यक्रम में ए आर पी धीरेन्द्र सिंह और संजय कुमार,घनश्याम मौर्य, अशोक कुमार ,गंगेश्वर प्रसाद व शिक्षक सुनील कुमार आनन्द ,सुनील गोस्वामी,विशाल शर्मा,सुरेंद्र प्रताप सिंह,माधव राम शुक्ला, प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया।कंपोजिट विद्यालय अनभुला, कंपोजिट विद्यालय बाबा मठिया ,कंपोजिट विद्यालय वजीरगंज में पंत जी की जयन्ती मनाई गई। ए आर पी धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि पंत जी चिंतक,विचारक,मनीषी,दूरदृष्टा और महान समाज सुधारक थे। ए आर पी संजय ने कहा कि महापुरुषों का जन्म दिवस हम इसलिए मनाते है कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम भी कुछ अच्छा करने को प्रेरित हो सकें। विद्यालय के अध्यापक सुनील आनन्द,अजय विश्वकर्मा ने बताया कि पंत जी के सम्मान मे 1957 में गणतंत्र दिवस पर भारत की सर्वोच्च उपाधि भारत रत्न से सम्मानित किया गया।सुमी श्रीवास्तव ने बताया कि इस विद्यालय में सभी महापुरुषों की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है।कार्यक्रम में माधवराम शुक्ला, रजनी गुप्ता, दिलीप कुमार, दीपमाला,स्वप्निल सिंह, दीपिका गुप्ता, कुमकुम सिंह, मनोज, रमाशंकर , एवम अनेक ग्रामवासी भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ